शिक्षकों के तबादले मे हो रही अवैध वसूली को लेकर खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार के खिलाफ बोखलाए नेता ने थाने में दिया झूठा आवेदन
आजाद नगर का अघोषित नेता राजनैतिक रसूख के चलते दबा रहा सच्चाई की आवाज
सोशल मीडिया पर शिक्षक के ट्रांसफर को लेकर लिस्ट में नाम आने का अघोषित नेता का ऑडियो हूआ वायरल
आलिराजपूर (अली असगर बोहरा) - आजाद नगर में हाल ही मै शिक्षा विभाग मे हुए तबादले मे शिक्षकों का तबादला सूची मे नाम आने के बाद उनके नाम हटाने ओर ट्रांसफर रुकवाने के लिए पैसे की मांग को लेकर पूर्व में वाईस आफ झाबूआ के द्वारा शिक्षकों की आवाज बनकर एक खबर प्रकाशित की गयी थी ।जिसमे किसी व्यक्ति विशेष का नाम उक्त खबर मे प्रकाशित नही किया गया था। उक्त खबर को प्रकाशित करने से पहले पूरे सबूत वाइस आफ झाबूआ के पास सुरक्षित हैं ।जिसमे उक्त नेता के द्वारा शिक्षकों से पैसे कि मांग करना एक शिक्षक को दलाल बनाकर बीच में रखकर सोदा करवाना ।ऐसे ही मामले की कई प्रकार के ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है जो हमारे पास मोजूद ।है मगर इस मामले में आजाद नगर के एक काग्रेस नेता आनंद शाह के द्वारा थाने में एक झूठा आवेदन दिया ।जिसमे लिखा गया की 9अगस्त को एक पत्रकार के द्वारा शिक्षकों से अवैध वसूली को लेकर काग्रेस नेता के नाम से एक खबर प्रकाशित की गयी जिसमे किसी व्यक्ति विशेष का नाम नही है। मगर मूझे ऐसा प्रतीत हो रहा है की उस खबर मे मेरा नाम लिया जा रहा है ।मूझे बदनाम करने के लिए खबर प्रकाशित की गयी है । मगर आनंद शाह ये भूल गये की जो खबर प्रकाशित हो रही है ।उसमे किसी का नाम नही है ओर वो स्वयं इस बात को थाने मे अपने बयान मे कबूल कर चूके हैं । आपको बता दे कि अभी सोशल मीडिया पर एक ऑडियो रिकार्डिंग भी वायरल हूई है ।जिसमे आनंद शाह के द्वारा एक शिक्षक से दूसरे शिक्षक की पदस्थापना ओर उसका तबादला सूची मे नाम आने के बारे मे बातचीत चल रही है ओर उक्त शिक्षक को मामले मे बात करने का बोल रहा है । ऐसा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जोरो से चल रहा है ।ऐसे कई ऑडियो रिकार्डिंग शिक्षको के पास मोजूद है।जिसमे पैसे की मांग आनंद शाह के द्वारा कि गयी है।ओर ये सत्य बात है की उक्त आनंद शाह आजाद नगर में अवैध रूप से वसूली कर रहा है ।ये बात काग्रेस के वरिष्ठ नेताओ को भी पता है । जब आनंद शाह के द्वारा उक्त पत्रकार के खिलाफ थाने में झूठा आवेदन दिया उसके बाद आज थाने मे अपने बयांन मे पत्रकार के द्वारा बताया गया की मैने किसी व्यक्ति विशेष का नाम उक्त खबर मे प्रकाशित नही किया गया था जिससे किसी की बदनामी हो आनंद शाह के द्वारा मेरे खिलाफ झूठा आवेदन दिया है । इसे निरस्त किया जाए ।आनंद शाह के द्वारा थाने पर आए दिन किसी ना किसी को राजनीतिक षडयंत्र का शिकार बना कर झूठा आवेदन थाने में दिया जाता है । ओर फिर उसे गलत तरीके से फंसा दिया जाता है ।ऐसे व्यक्ति के खिलाफ़ उचित कार्यवाही होना चाहिए ।अभी एक खबर लगने के बाद झूठा आवेदन देकर खुद ने ही अपने किये गूनाह को कबूल कर सामने आ गया है। की उसने ही शिक्षकों से अवैध वसूली की है।जबकी खबर मे किसी का नाम नही था ।इससे तो ऐसा लग रहा है कि आनंद शाह राजनैतिक रसूख के चलते सच्चाई की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है ।उक्त पत्रकार के द्वारा मंगल वार को जन सुनवाई में एक आवेदन आनंद शाह के खिलाफ कार्यवाही को लेकर जिले के एसपी विपूल श्रीवास्तव ओर कलेक्टर सूरभि गूप्ता को दिया जाएगा ।
Tags
jhabua