पोषण आहार माह के अंतर्गत शिविर लगाया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आज गुरुवार को जिला आयुष विभाग जिला धार पोषण आहार माह के अंतर्गत, अधिकारी के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी केंद्र धन्नड व स्कूल धन्नड मे राष्ट्रीय पोषण माह 19 के अन्तर्गत शिविर लगाया गया।
डॉ राकेश सोलंकी ने बताया की शिविर मे बच्चों की जांच कर 43 बच्चों को दवाई दी गई। शिविर मे विजय परदेशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना चौहान, सहायिका उषा परमार, आदि ने सहयोग किया।
Tags
dhar-nimad
