पोषण आहार माह के अंतर्गत शिविर लगाया | Poshan ahar mah ke antargat shivir lagaya

पोषण आहार माह के अंतर्गत शिविर लगाया

पोषण आहार माह के के अंतर्गत शिविर लगाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आज गुरुवार को जिला आयुष विभाग जिला धार पोषण आहार माह के अंतर्गत, अधिकारी के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी केंद्र धन्नड व स्कूल धन्नड  मे राष्ट्रीय पोषण माह 19 के अन्तर्गत शिविर लगाया गया।

डॉ राकेश सोलंकी ने बताया की शिविर मे  बच्चों की जांच कर 43 बच्चों को दवाई दी गई। शिविर मे विजय परदेशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना चौहान, सहायिका उषा परमार, आदि ने सहयोग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post