2 साल में जुन्नारदेव विधानसभा होगा कुपोषण मुक्त | 2 saal main junnardev vidhansabha higa kuposhan mukt

2 साल में जुन्नारदेव विधानसभा होगा कुपोषण मुक्त 

2 साल में जुन्नारदेव विधानसभा होगा कुपोषण मुक्त

व्यवस्थित पोषण से कुपोषण का करेंगे अंत

आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं का जीवन स्तर सुधारना भी हमारा लक्ष्य - विधायक सुनील उइके

कुपोषण से मुक्ति के लिए सभासदों को दिलाई विधायक ने शपथ

जुन्नारदेव में वृहद पोषण सभा का सफल आयोजन


छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव (मनेश साहू) - राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा चलाए जा रहे कुपोषण के खिलाफ अभियान की सार्थकता हम तब ही सिद्ध कर पाएंगे कि जब आगामी 2 वर्ष में हम कुपोषण के इस कलंक को अपनी विधानसभा क्षेत्र से पूर्ण रूप से मिटा दें। तदहेतु शासन प्रशासन के साथ विभाग के समस्त कर्मचारियों, जनप्रतिनिधिगणों और पत्रकारगणों की यह सामूहिक मुहिम इस विधानसभा क्षेत्र में होनी चाहिए ताकि हम अपने वांछित लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। उक्त आशय के उद्गार क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके के द्वारा यहां आयोजित वृहद पोषण सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए गए।

इस अवसर पर विधायक सुनील उईके के द्वारा अपने गृहकार्य को लंबित रखते हुए अपने क्षेत्र और मोहल्ले की महिलाओं और बच्चों की सेवा करने का बढ़ा परमार्थ किया जाता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ की जीवन स्तर को सुधारने हेतु मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और उन्हें यथा शीघ्र ही नियमितीकरण तथा मानदेय वृद्धि जैसी सुविधाओं को बढ़ाए जाने पर सरकार सहानुभूति से विचार कर रही है। इससे पहले इस वृहद पोषण सभा में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री प्रेरणा मर्सकोले के द्वारा सितंबर माह में चलाए गए पोषण माह के तहत प्रश्नोत्तरी, प्रदर्शनी, जनजागरूकता रैली के माध्यम से कुपोषण के खिलाफ जनजागृति फैलाने के अभिनव प्रयासों की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम की समाप्ति के पूर्व विधायक सुनील उईके के द्वारा उपस्थित समस्त सभासदों को कुपोषण के विरुद्ध शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम का मंच संचालन अमित चतुर्वेदी तथा आभार प्रदर्शन सुश्री प्रेरणा मर्सकोले के द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर अतिथि नपा अध्यक्ष पुष्पा साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुशीला इवनाती, नपा उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल, सोनिया धुर्वे, ओमप्रकाश हुड़िया, तरुण उपाध्याय, विनोद जुनेजा विशेष रूप से मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना के श्री गड़ेवाल, कीर्ति सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी सहायिका व कर्मचारीगण मौजूद थे।

विधायक ने जमकर चखा वनोपज एवं कंदमूल से निर्मित पकवानो को

आदिवासी कला एवं संस्कृति के पोषित इस आदिवासी विधायक सुनील उईके के द्वारा आज वृहद पोषण सभा में प्रस्तुत की गई पोषण प्रदर्शनी में कंदमूल और वनोपज से बने पकवानों को प्रस्तुत किया गया था। कंदमूल, फल महुआ, मूंगा सहित ऐसी तत्वों में सुपोषण के तत्व विद्यमान है, जिनका प्रयोग कर कुपोषण की बीमारियों से आसानी से मुक्ति पाया जा सकता है। ऐसे पकवानों को देखकर उसका स्वाद लेने के मोह से विधायक सुनील उईके भी स्वयं को रोक नहीं पाए और उन्होंने इन व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post