छावनी परिषद द्वारा रास्ता बंद करने का सपाक्स ने किया विरोध
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सपाक्स पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने महू मे गौशाला मार्ग सार्वजनिक होकर तेली खेड़ा , धार नाका, पेंशनपुरा, व अन्य लोगों के लिए विगत 40 वर्षों से आम रास्ते का उपयोग आवागमन के लिए किया जा रहा था । उक्त मार्ग पर ही गौशाला घाट, कृष्ण मंदिर , गौशाला घाट से लगी गंभीर नदी पर धार्मिक आयोजन, मूर्ति विसर्जन ,पवित्र नदी पर किया जाता है । छावनी परिषद द्वारा उक्त मार्ग को को बंद करने का निर्णय लिया गया है । जिससे आम जनता की धार्मिक भावना सहित आवागमन प्रभावित हो रहा है। रास्ता खोलने की मांग सपाक्स पार्टी ने कैंटोनमेंट बोर्ड आपति दरज कराते हुए पत्र लिखा। रास्ता चालू करने की मांग की।
Tags
dhar-nimad
