बारह लाख से अधिक की अवैध शराब का ट्रक परिवहन करते जब्त
अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - जिले की जोबट पुलिस ने अब से थोड़ी देर पहले धारअलीराजपुर जिले की सीमा पर कनवाड़ा गांव के समीप करीब 12 सौ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक क्रमांक Rj 09 GC 6685 बरामद कर थाने लाया गया है
बरामद शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है जोबट थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया