पुलिस ने गश्त बढ़ाई चोरों पर नकेल कसने की तैयारी | Police ne gasht badai choro pr nakel kasne ki tayyari

पुलिस ने गश्त बढ़ाई चोरों पर नकेल कसने की तैयारी 

पुलिस ने गश्त बढ़ाई चोरों पर नकेल कसने की तैयारी

8 माह के कार्यकाल में एक बार भी थाने का घेराव नहीं

धामनोद (मुकेश सोडानी) - विगत दिवस से क्षेत्र में हुई कुछ छुटपुट चोरियों को लेकर थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने अपना कड़ा रुख स्पष्ट रूप से सामने लाकर रख दिया है थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने बताया कि वारदातों पर अंकुश लगाना तथा क्षेत्र में शांति सौहार्द स्थापित करना पहला काम है इसी को लेकर अब रात में गश्त बढ़ा दी गयी है साथ-साथ हाईवे पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है गौरतलब है कि  गश्त बढ़ाने के बाद 2 दिन पूर्व भी आरक्षकों ने खलघाट में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा था बाद में उसने चोरी करना स्वीकार किया इसी प्रकार अन्य चोरी एंव वारदातों  में अब कमी आई है

नगर में विशेष निगरानी

शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी एवं एसडीओपी ने  अपने कड़े रुख को स्पष्ट कर दिया था  नगर में भी गश्त बढ़ाकर असामाजिक तत्वो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसका नतीजा  अब यह सामने आ रहा कि क्षेत्र में चोरी की वारदातें कम हुई है

सक्रियता के चलते धराया था

गौरतलब है कि विगत सप्ताह पीथमपुर से अपहरण कर जा रहे  कर ले जा रहे अपहरणकर्ताओं को धामनोद पुलिस ने कुछ ही घंटे में कड़ी मेहनत कर गिरफ्तार किया था धामनोद पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह ने भी की थी साथ साथ गतमाह से लेकर अभी तक हथियार लेकर घूमने वाले  शराब जुए सट्टे के गोरखधंधे में लिप्त लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई कर कई प्रकरण पंजीबद्ध किए थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियां किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी लगातार इसी प्रकार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी साथ साथ थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि आजकल लोग सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से बहकाकर वारदात को अंजाम देते हैं उन्हें भी सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है

8 माह के कार्यकाल में एक बार भी थाने का घेराव नहीं

थाना प्रभारी दिलीप चौधरी को पदस्थ हुए करीब 8 माह से भी अधिक हो गए पूर्व में थाना प्रभारियों के कार्यकाल में नगर की जनता की पुलिस के प्रति नाराजगी के चलते कई बार थाने का घेराव हो जाता था लेकिन थाना प्रभारी दिलीप चौधरी के पदस्थ होने के बाद भी एक बार भी  अभी तक थाने का घेराव नहीं हुआ वास्तु स्थिति एवं सामंजस्य बैठाने में थाना प्रभारी दिलीप चौधरी को महारत हासिल है इसी के चलते नगर में अब अपराधियों के हौसले पस्त है

Post a Comment

Previous Post Next Post