नगर में हर तरफ विघ्नहर्ता श्री गणराजा की धुम | Nagar main har taraf vighnharta shri ganraja ki dhoom

नगर में हर तरफ विघ्नहर्ता श्री गणराजा की धुम, गणेश उत्सव के चलते चल रहे कई आयोजन

झकनावदा (राकेश लछेटा) - झकनावदा में गणेशोत्सव के चलते नगर के स्थानीय श्री गणेश मंदिर में लम्बोधर गणराज की आकर्षक प्रतिमा व सोनी मौहल्ले के राजा श्री गणेश जी की प्रतिमा विराजमान की गई। वही गणेशोत्सव के चलते नगर का एक मात्र गणेश मंदिर होने से शाम को दर्शन हेतु भक्तो की कतार देखने को मील रही है। उसी क्रम के नगर के प्रत्येक चैराहे गणेश स्थापना की गई। हर तरफ लाईटींग डीजे की धुम देखने को मील रही है। पुरा नगर धर्मेमय नगरी के रूप में देखने को मील रहा है। साथ की नगर के नीम चौक झकनावदा पुरानी पुलिस चौकी प्रांगण में भी श्री गणेशजी की स्थापना कि गई। पांडाल को कमल के फुल की आकृति में सजाया गया। साथ की कमल पर विघ्नहर्ता श्री गणेशजी को विराजमान किया गया । साथ की शाम आरती के पश्चात् चल रहे कई आयोजन जिसमें स्थापना के प्रथम दिन चम्मच रेस का आयोजन किया। साथ ही द्वितीय दिन थैला रेस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम विजेताओ को समिती द्वारा आयोेजन के समापन में पुरस्कृत किया जावेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post