पी एम के जन्मदिन पर अनाथ बच्चों को कराया भोजन
आमला (रोहित दुबे) - शहर में आज शहर भाजपा मण्डल द्वारा प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सित्मबर के अवसर पर अनाथ बच्चों को भोजन करवाकर जन्मदिन मनाया गया ।जानकारी के मुताबिक भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओ ने शा. उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय आमला मे वृक्षारोपण किया जिसमें छात्राओं सहित कार्यकर्ताओ ने परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगा गौरतलब होगा कि भाजपा मंडल द्वारा 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह का संकल्प लिया गया जिसके चलते कल भी बेसिक स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य किया गया जिसमें परिसर में फैली गंदगी को इक्कठा कर बाहर किया गया ।पौधरोपण के बाद अनाथ अश्राम मे बच्चो को भोजन कराकर मा. प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती लाजवंती नागले, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र गढेकर, औमप्रकाश मालवी, चिरोंजी पटेल, अशोक नागले, गणेश यादव, दिनेश राठौर, श्रीमती शोभा देशमुक, श्रीमती अराती पाटील,श्रीमती गीता वर्मा , प्रदिप ठाकूर, अनुराग डाफने, राजू ठाकूर अनुप राठौर, लालमन पारधे शिवपाल उबनारे भोला वर्मा राकेश धामोडे, नितिन खातरकर, मनोज कस्यपं रामदास पवाँर, गणेश बाबा, इकबाल खान, भीमसिंह चौहाण, राजेश पंडोले , लखन रावत सहित कार्यकृत्ता उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad