कमिश्नर विधायकों ओर कलेक्टर ने हेलीकॉप्टर से किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना
मुरैना (संजय दीक्षित) - गांधीसागर डेम के गेट खुलने से राजस्थान के कोटा बैराज में पानी उफान पर आने से चम्बल नदी में पिछले 4 दिनों से 20 लाख क्यूसेक पानी के छोड़ने के कारण चम्बल नदी अभी भी खतरे के निशान से 4.20 मीटर पर बह रही है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ चम्बल संभाग के तीनों जिले मुरैना, भिण्ड और श्योपुर के चम्बल बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों पर नजर रखे हुये है। मंगलवार को उन्होनें मुरैना में हेलीकॉप्टर भेज कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे मुआयना कराया। हेलीकॉप्टर में प्रथम पारी में चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी, आई.जी. चम्बल रेन्ज डी.पी. गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के साथ मुरैना विधायक रघुराज कंषाना, दिमनी विधायक गिर्राज डण्डोतिया, अम्बाह विधायक कमलेश जाटव, दूसरी पारी में सुमावली विधायक ऐदल सिंह कंषाना, जौरा विधायक बनवारी लाल, सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह ने (चौपर) हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया। चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने बताया कि तीनों जिलों में प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। हवाई सर्वे के दौरान अभी भी मलबसई, किसरौली, कच्छपुरा, आटौली बीलपुर, नीवरी और घेरा गांव पानी से घिरे हुये है। इन गांव में आर्मी एवं सुरक्षा कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों से बाहर निकाल कर राहत कैम्पों में भेज रहे है। मंगलवार को मुरैना जिले के 30 गांव के 3 हजार लोगों को राहत कैम्पों में भेजा गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने ग्राम पंचायत रतनबसई का भ्रमण करके ग्राम नयावांस, विचपई, चुसलई, इन्द्रजीत का पुरा, रामगढ़ जो पानी से पूरी तरह से घिरे हुये है, के लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाले जा रहे है। इन गांव के कई लोग अपने सामान को छत पर रख कर छत पर बैठे हुये है लेकिन घर छोड़ने के लिये तैयार नहीं है। आर्मी सहित एस.डी.आर.एफ और होमगार्ड की दो वोट लगाई गई है। इन बाढ़ प्रभावित गांव का केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी मुआयना करते हुये सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित गांव से निकलने के निर्देश कलेक्टर को दिये है। मौके पर पुलिस अधीक्षक असित यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।वही देवस्थल जिरेना सरकार ग्राम गडोरा के मंदिर पर पानी भरने से सारी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गयी हैं।ग्रामीणों को अपना सामान लेकर बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही हैं।
Tags
murena