शहर में लगातार बढ़ती जा रही हत्या लूट और डकैती जैसे बड़ी घटनाएं | Shaher main lagatar badri ja rhi hatya loot or daketi

शहर में लगातार बढ़ती जा रही हत्या लूट और डकैती जैसे बड़ी घटनाएं 


शहर में लगातार बढ़ती जा रही हत्या लूट और डकैती जैसे बड़ी घटनाएं

मुख्यमंत्री के गृह जिले को कहीं ना कहीं सवाल के कटघरे में खड़ी करती है

छिंदवाड़ा (अमित सोनी) - जिले के चूना भट्टा क्षेत्र में रविवार सोमवार कि दरमियान रात अज्ञात हत्यारों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर शव को जला दिए घटना की जानकारी एक राहगीर ने मकान से धुआं उठते देख कर पुलिस को दी थी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का दल आग बुझाने पहुंचा लेकिन घर के अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए मकान के कमरे में 80 साल की बुजुर्ग किशोरीलाल विश्वकर्मा और उनकी पत्नी 75 वर्षीय रामप्यारी बाई दोनों की लाशें जली पड़ी मिली घटना की सूचना तत्काल कुंडी पुरा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच की वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज राय का कहना है कि बुजुर्ग दंपति की मौत प्रथम दृश्य हत्या का प्रतीत होता है इस मामले में कुछ लोग संदेह के घेरे में जिनकी जांच की जा रही है फिलहाल मामला जांच में लिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post