कमिश्नर तिवारी ने जिला अस्पताल में गरीबों को बांटी भोजन सामग्री | Commissioner tiwari ne jila aspatal main garibo ko bati bhojan samagri

कमिश्नर तिवारी ने जिला अस्पताल में गरीबों को बांटी भोजन सामग्री

कमिश्नर तिवारी ने जिला अस्पताल में गरीबों को बांटी भोजन सामग्री

मुरैना (संजय दीक्षित) - जिला अस्पताल में शुक्रवार को  चम्बल संभाग आयुक्त श्रीमती रेनू तिवारी ने गरीब असहाय और जरूरत मन्द लोगों को भोजन सामग्री वितरित की।चूंकि  आयुक्त रेनू तिवारी में हूँ कबाड़ी अभियान में रुई की मंडी में जा रही थी तभी अचानक बस स्टैंड के पास कोचिंग पड़ने जा रही बच्च्ची की स्कूटी फिसल गयी और घायल हो गयी।घायल बच्ची को देखकर आयुक्त तिवारी जल्दी से बच्ची के पास पहुँची और उसके गाड़ी में बिठाकर जिला अस्पताल में लेकर पहुँची।जहाँ डॉक्टर ने  दुर्घटना में घायल बच्ची का ट्रीटमेंट करने के बाद भर्ती कर दिया।घायल  मोनिका पुत्री एन के राजोरिया नि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का उपचार किया जा रहा हैं।जहाँ उसकी हालत में काफी सुधार बना हुआ हैं।इसके बाद आयुक्त ने श्राद्ध पक्ष में अपने माता पिता की याद में आचार्य श्री 108 शांतिसागर छाणी महाराज का समाधि हीरक महोत्सव के शुभ अवसर पर जिला अस्पताल में गरीब एवं बेसहारा लोगों को भोजन सामग्री वितरित की।ये आयोजन श्री लाल गुलशन राय अनिल कुमार दिल्ली वालों के सहयोग से संम्पन किया गया।भोजन सामग्री में आयुक्त रेनू तिवारी ने सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post