पीथमपुर देव श्री कॉलोनी में भारी बरसात से पानी भरा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर क्षेत्र में हो रही भारी बरसात से देव श्री कॉलोनी में पानी भर गया है। पानी का विकास नहीं होने से कॉलोनी जलमग्न है। जिससे कॉलोनी वासी परेशान हैं। कॉलोनी वासी जितेंद्र पररोतिया बबलू सैनी दीपक भावसार मृदुल चौहान विवेक वाली आदि ने बताया कॉलोनी जल निकासी नहीं होने की वजह से कॉलोनी में पानी भर गया है। समस्या को क्षेत्र के पार्षद पप्पू असोलिया को बतलाया । पार्षद असोलिया ने समस्याएं हल करने का भरोसा दिलाया।
Tags
dhar-nimad