पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में मूसलाधार बारिश | Pithampur nagar palika shetr main musladhar barish

पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में मूसलाधार बारिश

पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में मूसलाधार बारिश

संजय जलाशय लबालब, घरों व दुकानों मैं पानी घुसा

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपु रऔद्योगिक क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से  संजय जलाशय तालाब लबालब होने से साइफन  चालू हो गए! धन्नड में एक पेड़ गिरा। महू नीमच रोड पर दुकानों में पानी भर गया। संजय जलाशय से औद्योगिक क्षेत्र का प्रमुख जल स्रोत है। उद्योगपति नगर वासियों में हर्ष है। मूसलाधार बारिश होने से पीथमपुर नगर पालिका की बिजली सप्लाई भी बंद हो गई। जो सुबह लगभग 9:30 बजे चालू हुई। पार्षद पप्पू असोलिया भी पहुंच चुके, तथा शीतल तोमर ने भी स्तिथि का जायजा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post