शहिदे करबला ईमाम हुसैन की याद में जिला मुस्लिम सोशल ग्रुप ने जामा मस्जिद चौक पर पौधारोपण किया
आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - रविवार को जिला मुख्यालय आलीराजपुर पर स्थानीय जामा मस्जिद चैक पर नवीन जिला मुस्लिम सोष्यल वर्क ग्रुप एवं जिला पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष गफ्फार खांन ने माहे मोहर्रम की 8 तारिख को असर की नमाज के बाद शहिदे करबला ईमाम हुसैन की याद में जामा मस्जिद प्रांगण में वृक्षारोपण कर सराहनीय कार्य किया है। जिसमें आलीराजपुर नगर पालिका सी0एम0ओ,, नगर पालिका उपाध्यक्ष मकु परवाल, ने इस वृक्षारोपण कार्य में सहयोग कर एक अच्छी मिसाल दी है। जिसका जिला मुस्लिम सोष्यल ग्रुप ने आभार माना है।
यु तो पर्यावरण को लेकर शासन व सामाजिक संगठन हर वर्ष वृक्षारोपण कर पर्यावरण को जीवित रखने के लिये सराहनीय कार्य करती रहती है। जिला मुस्लिम सोष्यल वर्क समिति ने माहे मोहर्रम के इस मुबारक मौके पर वृक्षारोपण कार्य कर मुस्लिम समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने की पहल की है। वर्तमान में जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष सलीम भाई स्टाम्प वेण्डर ने भी समिति का इस वृक्षारोपण कार्य में सहयोग किया है। वृक्षारोपण कार्य के समय शहर काजी सैय्यद अफजल मियां, समाज के वरिष्ठ मम्मद मास्टर साहब, रियाज उर्फ राजा भाई, आरीफ भाई कुरैषी, अकिल भाई कुरैशी, जामा मस्जिद में आये हुए सभी नमाजियों ने जिला मुस्लिम सोष्यल वर्ग ग्रुप को इस वृक्षारोपण कार्य के लिये खुब दाद देकर दुआओ से नवाजा एवं कहा कि ऐसा कार्य भविष्य में भी करते रहे।
इस अवसर पर जिला मुस्लिम सोष्यल वर्क ग्रुप के गफ्फार खांँन, युनूस भाई मकरानी, सिराज खांन पठान, ईमरान शेख, ईमरान बहरीन वाला, सैय्यद शब्बीर अली, वसीम कुरैषी, ईस्माइल पेन्टर, सईद भाई लाईट वाले, मेहमुद खांन, मन्ना कुरैशी, इन्दौर समाचार के जिला प्रतिनिधि रिजवान खांन, सहित गु्रप के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Tags
jhabua