पेटलावद में गणपति बप्पा की धूम | Petlawad main ganpati bappa ki dhoom

पेटलावद में गणपति बप्पा की धूम

पेटलावद में गणपति बप्पा की धूम

पेटलावद (मनीष कुमट) - गणेशोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, बड़ी संख्या में भक्तगण बप्पा के पंडाल में पहुँच रहे है। इसी क्रम के गणेशोत्सव पर प्रतिदिन पेटलावद सुभाष मार्ग के राजा श्री गणपति गजानन महाराज की महाआरती बड़े धूमधाम से उतारी जा रही है, जिसमे बड़ी संख्या दूर दूर से भक्तगण शामिल हो रहे है, महाआरती पश्चात महाप्रसादी का वितरण हो रहा है।

पेटलावद में गणपति बप्पा की धूम

गणेशोत्सव पर्व दौरान नगर के सुभाष मार्ग में फैंसी ड्रेस का शानदार आयोजन हुआ, जिसमे छोटे से लेकर बड़े बच्चो में उत्साह देखा गया, साथ ही रोज नित नवीन आयोजन हो रहे है।आयोजित कार्यक्रम में झांसी की रानी, भारत माता, राधा कृष्ण, साध्वीजी, भगतसिंह, पेड़, परी, आर्मी मेन, डांडिया क्वीन, टीचर, हीरो, मॉडर्न गर्ल, बंगाली पंजाबी गर्ल, पार्वती आदि रंगबिरंगी वेशभूषा, मनमोहक रूपो में बच्चें नजर आए।सुभाष मार्ग मित्र मंडल पेटलावद के तत्वाधान में प्रतिवर्ष यह आयोजन होता आया है, जिसमें आयुष पटवा, सौरभ कटकानी, अशोक गादिया, कमलेश सोनी, कैलाशचन्द पँवार, अमित गेहलोत, दिनेश सोनी, गिरीश चौहान, ऋषभ मुरार, पियुष पड़ियार, अभय निमजा, जितेंद्र चौहान, पंकज पटवा, रितेश जोशी, शम्भूसिंह गेहलोत, पवन कटकानी, नाना सोनी, मनोहलाल सोनी, देवराज पुरोहित, अनिरुद्ध अग्रवाल, पियुष पटवा आदि कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post