ब्लड डोनेशन टीम का 326 वा ब्लड अजय बामिनिया ने किया डोनेट
थांदला (कादर शेख) - लाइफ लाइन बन चुकी ब्लड डोनेशन सेवा संस्था विगत दो वर्षों में सैकड़ो जिंदगी बचा चुकी है। जीवन रहते रक्तदान उसके बाद नेत्रदान के संकल्प के साथ निःस्वार्थ भाव से काम करते हुए आज ब्लड डोनेशन टीम के माध्यम से स्थानीय शासकीय चिकित्सालय में एक रोगी को बी पॉजिटिव ब्लड की 1यूनिट की जरूरत पड़ने पर टीम सदस्य अजय बामनिया द्वारा तत्काल पहुँच कर ब्लड डोनेट किया गया।
उक्त ब्लड डोनेशन में टीम के संचालक मोंटू बाबा जिन्होंने स्वयं 40 बार रक्तदान किया है कि भूमिका सराहनीय रही जबकि टीम संचालक अजय सेठिया, गोलू उपाध्याय, पवन नाहर, मनीष बघेल द्वारा रक्तदाता द्वारा सहर्ष ब्लड डोनेट करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Tags
jhabua