आचार्य श्री नित्यसेनसुरी के दर्शनाथ रानापुर जैन श्रीसंघ पिपलौदा पहुँचा
रानापुर (ललित बंधवार) - श्री मुनिसुव्रतस्वामी जैन श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ राणापुर सोमवार को पूण्य सम्राट श्री जयंतसेन सूरीश्वर जी के पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेनसूरीश्वर जी महाराज के दर्शनार्थ पिपलौदा 52 सदस्यों के साथ पहुँचा। यहाँ ढोल ढ़माकों के साथ संघ का स्वागत किया गया । संघ की अगवानी चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों ने की । राणापुर श्रीसंघ ने गच्छाधिपति आचार्य नित्यसेनसुरी जी को वन्दन करते हुए ,वर्षभर में जाने अनजाने में हुई गलतियों ओर अविनय की क्षमा याचना की । आचार्य श्री ने सभी को मांगलिक श्रवण करवाई और सभी से धर्म आराधना मेंलगे रहने की बात कही । पिपलौदा संघ की और से संघ के संघपति श्री दिनेशचन्द्र नाहर, मदनलाल नाहर एवम श्रीसंघ अध्यक्ष चन्द्रसेन कटारिया का बहुमान किया गया । साथ ही पिपलौदा संघ ने रानापुर की तपस्वी बहन अर्चना दिनेश कटारिया का भी बहुमान किया । उनके आज 15 वा उपवास जारी है । आचार्य श्री के समक्ष गीत की प्रस्तुति एवम परिषद के कार्यो का ब्यौरा परिषद अध्यक्ष पवन नाहर ने दीया । श्रीसंघ अध्यक्ष चन्द्रसेन कटारिया, जितेन्द्र सालेचा,मनोहरलाल नाहर ने भी अपने शब्दों से आचार्य श्री से क्षमापना करी । पिपलौदा में संघ पूजा शांतिलाल मोगरा पिपलोदा वाले ने की । यहाँ से संघ जावरा पहुचा यहां विराजित साध्वी अमितद्रष्टा श्रीजी आदि ठाणा 7 के दर्शन वन्दन किये । जावरा में साध्वीश्री ने अपने प्रवचन में कहा कि 8 दिन का महापर्व पर्युषण आराधना का पर्व आता है जिसके अंतिम दिन क्षमापना का दिन होता है हमे जिनसे अच्छा है उन्हें हम क्षमापना या खमाने जाते है । लेकिन हमे जिनसे हमारे द्वारा कुछ कहने सुनने में आया हो उनसे क्षमापना करना चाहिए । तभी सच्ची आराधना होगी ।
यहां भी संघपति और तपस्वी का बहुमान जावरा श्रीसंघ की और से किया गया । यहाँ संघ पूजा राजेश नाहर की ओर से की गई । जावरा से संघ जैन तीर्थ बिबडौद में दर्शन किये। बिबडोंद में संघ ने भक्ति आरती का लाभ लिया जिसके पश्चात यहाँ संघपति का बहुमान श्रीसंघ के अध्यक्ष चन्द्रसेन कटारिया, शेतानमल कटारिया, चन्द्रशेखर सालेचा, दिनेश कटारिया, नारायण जैन ने किया । संघ यहाँ से पुनः रानापुर रवाना हुआ । संघ में श्रीसंघ के वरिष्ठ राजेन्द्र कटारिया,प्रवीण कटारिया,नरेंद्र नाहर,कमलेश कटारिया,विनय कटारिया,विमल कटारिया,संचित कटारिया,रजनीश नाहर,ललित सालेचा,शेलेन्द्र कटारिया, नीलेश सालेचा,पूर्वेश सालेचा,सुनील जैन,आदि परिषद सदस्य,महिलाए शामिल थे ।
Tags
jhabua