पैदल पावागढ़ माता के दर्शन के लिए रवाना हुए विधायक श्री पटेल | Pedal pavagad mata ke darshan ke liye ravana

पैदल पावागढ़ माता के दर्शन के लिए रवाना हुए विधायक श्री पटेल

पैदल पावागढ़ माता के दर्शन के लिए रवाना हुए विधायक श्री पटेल

अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक  मुकेश पटेल प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अपने साथियों के साथ पावागढ़ देवी स्थान के लिए अपने अनेक साथियो के साथ पैदल यात्रा पर रवाना हुए।

सहयोगी पदयात्री संदीप डावर ने बताया कि मुकेश पटेल कई वर्षों से निरंतर श्राद्ध पक्ष के अंतिम पड़ाव में अपने साथियों के साथ प्रतिवर्ष पावागढ़ पैदल यात्रा के लिए जाते हैं । और माता के दर्शन करते है । इस वर्ष भी विधायक पटेल सहित हम सभी साथी गुरुवार सवेरे अलीराजपुर से पावागढ़ के लिए रवाना हुए एवं शुक्रवार को पावागढ़ पहुंचेंगे। वहां पर मां कालिका मंदिर पावागढ़ में दर्शन करेंगे। एवं आने वाला वर्ष में सम्पुर्ण देश मे खुशहाली और हरियाली हो ऐसी कामना करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post