यात्रियों से भरी बस तीन बार पलटने के बाद हुई खड़ी, स्टीयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, 4 यात्री घायल
राणापुर (ललित बंधवार) - उदयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जाम्बुखेड़ा में मौद नदी के मोड़ पर यात्रियों से भरी बस पलट गई। यात्री बस का स्टेरिंग फेल हो जाने के वजह से असंतुलित हुई बस दो-तीन बार पलटी खाने के बाद सीधी भी हो गई। दुर्घटना में बस में सवार 4 यात्रियों को चोट आई है, जिन्हें एम्बुलेंस-108 की मदद से घायलों को राणापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जिसमें गिरीश बालू यादव उम्र 50 व अन्य घायल है।
Tags
jhabua