श्राद्ध पक्ष की चतुर्दशी पर आज सिद्धवट पर होगा दुग्ध अभिषेक | Shradh paksh ki chatudarshi pr aaj sidhvat pr hoga dugdh abhishek

श्राद्ध पक्ष की चतुर्दशी पर आज सिद्धवट पर होगा दुग्ध अभिषेक

श्राद्ध पक्ष की चतुर्दशी पर आज सिद्धवट पर होगा दुग्ध अभिषेक

उज्जैन (दीपक शर्मा) - श्राद्ध पक्ष की चतुर्दशी आज दिनांक 27 सितंबर 2019 को प्रसिद्ध तीर्थ सिद्धवट पर हजारों भक्तजन अपने पितरों की आत्मा शांति के लिए भगवान सिद्धवट पर उपस्थित होकर अपने पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए दूध चढ़ाएंगे तथा 28 सितंबर 2019 को शनिवार सर्वपितृ अमावस्या  तथा शनिश्चरी अमावस होने के कारण समस्त पितरों के आत्म शांति के लिए हजारों भक्तजन श्राद्ध तर्पण कर भगवान सिद्ध वट पर अपने पितरों की आत्मा शांति के लिए दूध अर्पण करेंगे पंडित चतुर्वेदी ने बताया कि  कई वर्षों बाद  सर्वपितृ अमावस्या पर  शनिश्चरी अमावस का योग भी बना है  इस कारण भी इस सर्व पितरों अमावस का विशेष महत्व  पितरों की शांति के लिए है उपरोक्त जानकारी देते हुए सिद्धवट मंदिर के पुजारी पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि आज प्रातः 4:00 बजे से भगवान से दौड़ मंदिर के पट खोले जाएंगे तथा सर्वप्रथम सिद्धवट मंदिर के पुजारी गण सर्वश्री पंडित सुधीर चतुर्वेदी पंडित गोपाल कृष्ण पुजारी ओम प्रकाश चतुर्वेदी पंडित दिनेश चतुर्वेदी उपेंद्र पुजारी अरविंद चतुर्वेदी पंडित  राघवेंद्र चतुर्वेदी शिवम पुजारी नीरज चतुर्वेदी एवं समस्त पुजारी मंडली समस्त भक्तों के पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए तथा जनकल्याण एवं सृष्टि कल्याण के लिए भगवान सिद्धवट के पूजन अर्चन के पश्चात मंदिर प्रशासन द्वारा रखे गए निर्धारित पात्र में दूध द्वारा भगवान सिद्धवट  का दुग्ध अभिषेक करेंगे उसके पश्चात से सभी भक्तगण भगवान से अपने पूर्वजों की एवं पितरों की आत्मा शांति के लिए दुग्ध अभिषेक करेंगे प्रातः 4:00 बजे से दुग्ध अभिषेक का सिलसिला प्रारंभ होकर भगवान  कि शयन आरती रात्रि 9:00 बजे तक भक्तों के लिए दुग्ध अभिषेक करने की व्यवस्था रहेगी पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने जिला एवं पुलिस प्रशासन से पुलिस बल इंतजाम तथा नगर पालिका निगम उज्जैन से  विद्युत व्यवस्था जल प्रदाय व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं करने की माग की....

Post a Comment

Previous Post Next Post