पवार महासभा की बैठक सम्पन्न
बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट आज दिनांक 22/09/2019, दिन रविवार को राजा भोज मंगल भवन प्रांगण, भिलाई मे राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा की बैठक सम्पन्न हुई l बैठक मे मुख्य रूप से इंजी मुरलीधर टेम्भरे अध्यक्ष राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा, श्री राजेंद्र पटले उपाध्यक्ष, श्री उमेश देशमुख उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष पवार राम मंदिर ट्रस्ट, बैहर, श्री प्रहलाद पटले अध्यक्ष युवा समिति, श्रीमती देविका कटरे अध्यक्ष महिला संगठन, श्री किरण चौहान अध्यक्ष रायपुर संगठन, श्री बसंत बिसेन अध्यक्ष गुढ़ियारी रायपुर, श्री पी के ख़ौसी अध्यक्ष भिलाई - दुर्ग संगठन तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी रायपुर संगठन के पदाधिकारी, बैहर ट्रस्ट के पदाधिकारी साथ ही भिलाई - दुर्ग संगठन के पदाधिकारी एवं सामाजिक सदस्य उपस्थित थे राष्ट्रीय अध्यक्ष टेम्भरे जी द्वारा समाज मे व्याप्त कुरीतियों एवं सामाजिक ज्वलंत समस्याओं के ऊपर प्रकाश डाला गया तथा इन समस्याओं से हमें कैसे निपटना है बताया गया, श्री देशमुख जी एवं श्री पटले जी ने समाज की एकजुटता पर जोर दिया हम एकजुट रहकर समाज को कैसे नई दिशा प्रदान कर सकते है इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई l अंत मे डा.वाय आर कटरे जी द्वारा राजा भोज मंगल भवन मे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को ज्ञान के अभाव मे भटक रही युवा पीढ़ी के लिए 11:00 बजे से 12:00 बजे तक एक घंटे की मोटिवेशन क्लास निःशुल्क प्रदान करने का आव्हान किया, इसके साथ ही बैठक समाप्ति की घोषणा की।
Tags
dhar-nimad
