नवनियुक्त मुस्लिम शहर सदर के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया | Navniyukt muslim shaher sadar ke khilaf sankerik pradarshan

नवनियुक्त मुस्लिम शहर सदर के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया

नवनियुक्त मुस्लिम शहर सदर के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया

मनमानी के चलते की गई नियुक्ति के खिलाफ एसडीएम को दिया ज्ञापन

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में नवनियुक्त मुस्लिम समाज के सदर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें शहर के वर्तमान सदर इबू पठान व मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा तहसील कार्यालय में एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के लिए लोग नाला प्रांगण से इकट्ठा होकर तहसील कार्यालय तक पहुंचे जहां पर शांतिपूर्वक एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया तथा यह मांग की जिस प्रकार चंद लोगों के इकट्ठा करके किसी हुसैनी मस्जिद में मुस्लिम समाज के सदर को चुन कर नियुक्त कि गयी वह तरीका अवैध है। अगर मुस्लिम समाज का सदन नियुक्त करना होता तो शहर के जिम्मेदार वरिष्ठ बिरादरी के लोगों को एवं शहर काजी की उपस्थिति जरूरी होती है इसी बात को लेकर समाज में रोष है और एसडीम को ज्ञापन देते हुए प्रदर्शन किया।  ज्ञापन में लिखा है कि मनावर जिला धार मध्य प्रदेश में पिछले दिनों शहर सदर की नियुक्ति की गई जो कि एक गैर तरीके से हुई इस नवनियुक्त के विषय में ना तो शहर काजी को अवगत कराया था ना ही मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे ओर ना ही वर्तमान सदर का इस्तीफा लिया गया फिर किसी भी मस्जिद के मौलाना द्वारा शहर के मुस्लिम समाज का नवनियुक्त सदर कैसे तय किया जा सकता है समाज इस नियुक्ति का खंडन करता है मुस्लिम समाज के सदन नियुक्त करने के लिए आमजन शहर की जिम्मेदार मुस्लिम समाज के लोगों की हस्तक्षेप जरूरी है इसलिए यह नियुक्ति रद्द करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया और निवेदन किया है कि इस नियुक्ति को तत्कालीन प्रभाव से रद्द की जाए और इसकी जिम्मेदारी शहर काजी को सौंपी जाए इस आवेदन की प्रतिलिपि  थाना प्रभारी मनावर, एसडीओपी मनावर, शहर काजी मनावर, पुलिस अधीक्षक धार, मुख्यालय डीजीपी कार्यालय भोपाल, विधायक महोदय मनावर, अल्पसंख्यक विभाग भोपाल के नाम दी गयी।

नवनियुक्त मुस्लिम शहर सदर के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया

वर्तमान सदर बोले

मैंने यह ज्ञापन आवाम की मंजूरी से दिया है शहर के मुस्लिम समाज के लोगों में रोष है कि किसी भी व्यक्ति की नियुक्ति बिना शहर की जिम्मेदार वरिष्ठ मुस्लिम समाज के लोगों के अनुपस्थिति में कैसे कर दी गई और यहां तक में वर्तमान सदर हूं लेकिन मेरा इस्तीफा भी नहीं लिया गया तो इस मनमानी के चलते जिस नियम के तहत यह सदर नियुक्त किया गया है वह अवैध तरीका है। हुसैनी मस्जिद के इमाम शमशाद अहमद एक मौलाना है यह बिहार के निवासी हैं जो मनावर में एक मस्जिद में नमाज पढ़ाने का काम करते हैं उनको यह अधिकार किसने दिया कि वह शहर के सदर की नियुक्ति कर सकें वह भी अपनी मस्जिद में बिना किसी जिम्मेदार व्यक्ति को बताएं। में इसका खंडन करता हूं और जब तक यह नवनियुक्ति रद्द नहीं की जाएगी समाज इसका विरोध करेगा और ऐसे ही प्रदर्शन होते रहेंगे।

नवनियुक्त मुस्लिम शहर सदर के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया

करामत काज़ी मुल्तानी ने कहा

शहर में मुस्लिम समाज पर मनमानी चलाई जा रही है मनमानी के चलते कुछ लोगों ने शहर में नवनियुक्त सदर मुस्लिम समाज को थोप दिया है जो कि एक गेर तरीका है मैं इस बात से सहमत नहीं हूं और समाज में इसका रोष है भविष्य में इस बात को लेकर कोई विवाद ना हो शहर में सद्भावना और शांति बनी रहे इसके लिए मैं इसडीएम साहब को ज्ञापन देने आए हैं और हमारी मांग है कि इस नव नियुक्ति को जल्द से जल्द रद्द की जाए एवं शहर में सही तरीके से चुनाव कराया जाए जिसमें सभी मस्जिदों के इमाम अध्यक्ष एवं समाज के कुछ लोग उपस्थित हो। इसलिए इस नियुक्ति को मान्य नही किया जाएगा। प्रदर्शन में वर्तमान सदर इबू पठान के साथ करामत काजी मुल्तानी, अनवर पठान, शाहनवाज शेख, फिरोज गोरी, नवाब खान, सादिक मंसूरी, जाकिर मंसूरी, मंसूर भाई, इमरान दुलदुला, जहीर मारवाड़ी, रफीक भाई, कलीम भाई, इनुस लोहार आदि समाज के लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post