भव्य सुगम संगीत समारोह 24 सितंबर को | Bhvy sugam sangeet samaroh 24 september ko

भव्य सुगम संगीत समारोह 24 सितंबर को


गंधवानी (महेश सिसोदिया) - मिले सुर मेरा तुम्हारा समिति  गंधवानी के द्वारा भव्य सुगम संगीत समारोह 24.09.2019 रात्रि 8:00 बजे से राठौड़ धर्मशाला प्रांगण में मुंबई से प्लेबैक सिंगर पल्लवी लवलेकर, नूपुर कौशल, शिवानी टॉक,  कमल सोनी, सोनू गवते,  खंडवा से मनीष बांसुरे,  अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही स्थानीय कलाकार किशोर बागेश्वर, राजू राठौड़, महेश पंडित जोशी , रजत माली आदि सदाबहार फिल्मी नगमे की छटा बिखेरेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post