स्वर सरगम गरबा नृत्य मंडल अपने म्यूजिक ग्रुप द्वारा रोज रात्रि में रिहर्सल करवा रहे है | Swar sargam garba mandal apne musical group dwara ratri main roz riharsal karwa rhe hai

स्वर सरगम गरबा नृत्य मंडल अपने म्यूजिक ग्रुप द्वारा रोज रात्रि में रिहर्सल करवा रहे है


अंजड़ (शकील मंसूरी) - निमाड़ की इस पावन धरती पर स्वर संगम गरबा नृत्य मंडल को पूरे 36 साल होने जा रहे हैं मंडल के संयोजक अनिल जोशी जी ने बतलाया की गरबो कि रिहसल नवरात्रि से एक महीना प्रारंभ हो जाती है ।बड़वानी शहर व इसके आसपास के गावो के सभी बच्चों तथा युवाओं को जो इस रिहर्सल में भाग लेने के इच्छुक होते हैं उन्हें स्वर सरगम गरबा नृत्य, गायन की अपने म्यूजिक ग्रुप द्वारा रोज रात्रि में रिहर्सल करवाते है ।तथा प्रतिदिन live गरबा बेस्ट गायकों द्वारा गाकर हर किसी को गरबा देखने पर उत्सुक करता है। मंडल के   म्यूजिक ग्रुप  डायरेक्टर अमजद अली खान ने बताया के सारेगामा म्यूजिक ग्रुप पिछले कई वर्षों से अपनी सेवाएं स्वर संगम में बड़वानी शहर को नवरात्री में दे रहा है। इस ग्रुप ने बड़वानी के अलावा कई शहर में अपने कार्यक्रम दिए है। इस ग्रुप के सभी मेंबर और संयोजक  कड़ी मेहनत और लगन से बच्चों को गरबा नृत्य सिखाते हैं इस ग्रुप से जितने भी प्रतिभाशाली सीखकर निकले हैं वह आज इस फील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post