पहले दिन एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही | Pahle din ek bhi naam nirdeshan patr dakhil nhi

पहले दिन एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही


झाबुआ (मनीष कुमट) - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आज 23 सितंबर, सोमवार से आरंभ हो गया है। नाम निर्देषन पत्र एसडीएम न्यायालय झाबुआ में रिटर्निंग अधिकारी अभयसिंह खराडी द्वारा लिए जा रहे है। पहले दिन एक भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही किया गया।

अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 30 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा 1 अक्टूबर को की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्रवाई 3 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक होगी। निर्वाचन लडे़ जाने की दषा मे 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 24 अक्टूबर को संपन्न होगी।

रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ द्वारा 23 सितंबर को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाषन भी किया गया। जिसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन हेतु नाम निर्देषन पत्र रिटर्निंग आफिसर झाबुआ को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) 30 सितंबर 2019 के पष्चात (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन सुबह 11 बजे दोपहर 3 बजे बीच एसडीएम न्यायालय झाबुआ मे परिदत्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देषन पत्र के प्रारूप पूर्वोवत स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा एसडीएम न्यायालय झाबुआ में 1 अक्टूबर को सुबहः 11 बजे से आरंभ की जाएगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी उसे परिदत्त करने के लिये लिखित मे प्राधिकृत किया गया हो, ऊपर विनिर्दिष्ट ऑफिसर को उसके कार्यालय में 3 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 21 अक्टूबर को मतदान होगा। अधिसूचना प्रकाशन की सूची सोमवार को एसडीएम कार्यालय परिसर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post