ओवरलोड के चलते रेमंड से तीनखेडा-साईंखेड़ा मार्ग के हाल-बेहाल ग्रामीणों का पैदल चलना हुआ मुश्किल
रेमंड/बोरगांव (चेतन साहु) - विगत कई दिनों से तीनखेड़ा-साईंखेड़ा के ग्रामीण परेशान रहते हैं, जबकि नागपुर-भोपाल-पांटुर्णा मार्ग से इस मार्ग को जोड़ा गया था, लेकिन राजनिति दबाव के चलते अभी तक सांईसेडा,तीनखेडा मार्ग का काम रोक दिया गया था, रेमंड चौक से लोधीखेडा, सवरनी, खमारपानी, बिछुआ, खमरा, चांद चौरई, सिवनी मार्ग को जोड दिया गया है,जो इस मार्ग पर पुरा सीसी रोड बना दिया गया है,सवाल यह है की अखिर कर्मों रेमंड चौक से सांईखेडा मार्ग को रोक दिया गया,जब कांग्रेस के नये विधायक विजय चौरे चुनाव जीतकर आये तो उन्होंने पहले सांईखेडा तीनखेडा मार्ग का ही भुमिपुजन किया था,,और आम जनता को अश्वाशन भी दिया था की यहां रोड जल्द से जल्द बनेगा लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते काम धीमी गति से कराया जा रहा है,, जिसने ग्राम की जनता परेशान हो रही है।
Tags
chhindwada