ओवरलोड के चलते रेमंड से तीनखेडा-साईंखेड़ा मार्ग के हाल-बेहाल ग्रामीणों का पैदल चलना हुआ मुश्किल | Overload ke chalte raimond se tinkheda saikheda marg ke haal behal

ओवरलोड के चलते रेमंड से तीनखेडा-साईंखेड़ा मार्ग के हाल-बेहाल ग्रामीणों का पैदल चलना हुआ मुश्किल


रेमंड/बोरगांव (चेतन साहु) - विगत कई दिनों से तीनखेड़ा-साईंखेड़ा के ग्रामीण परेशान रहते हैं, जबकि नागपुर-भोपाल-पांटुर्णा मार्ग से इस मार्ग को जोड़ा गया था, लेकिन राजनिति दबाव के चलते अभी तक सांईसेडा,तीनखेडा मार्ग का काम रोक दिया गया था, रेमंड चौक से लोधीखेडा, सवरनी, खमारपानी, बिछुआ, खमरा, चांद चौरई, सिवनी मार्ग को जोड दिया गया है,जो इस मार्ग पर पुरा सीसी रोड बना दिया गया है,सवाल यह है की अखिर कर्मों रेमंड चौक से सांईखेडा मार्ग को रोक दिया गया,जब कांग्रेस के नये विधायक विजय चौरे चुनाव जीतकर आये तो उन्होंने पहले सांईखेडा तीनखेडा मार्ग का ही भुमिपुजन किया था,,और आम जनता को अश्वाशन भी दिया था की यहां रोड जल्द से जल्द बनेगा लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते काम धीमी गति से कराया जा रहा है,, जिसने ग्राम की जनता परेशान हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News