भक्ति भाव से की माता रानी की स्थापना | Bhakti bav main ki mata rani ki sthapna

भक्ति भाव से की माता रानी की स्थापना


राजपुर (संजय सुरानिया) - मां की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र रविवार से प्रारंभ हो गया। पर्व के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मातारानी के पंडाल सजाकर स्थापना की।नगर सहित आसपास के क्षेत्र में अनेक स्थानों पर गरबा पंडाल सजे है।मातारानी की स्थापना के पूर्व शोभायात्रा भी निकाली गई।युवा कुशवाह समाज की नवरात्र उत्सव समिति ने भव्य शोभायात्रा निकाली जो पलसूद रोड़ से प्रारंभ हो कर नगर के प्रमुख मार्ग से गुजरी जिसका जगह जगह स्वागत किया गया।शोभायात्रा में पांच डीजे के साथ तीन झाकियां सजाई गई थी।समिति अध्यक्ष नरेंद्र सादुडिया ने बताया कुशवाह समाज धर्मशाला प्रांगण में पर्व के दौरान प्रतिदिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post