ओमकारेश्वर नाविक संघ हुआ लामबंद | Omkareshwar navik sangh hua laamband

ओमकारेश्वर नाविक संघ हुआ लामबंद


ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - गांधीवादी तरीके से किया आंदोलन के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के विरोध स्वरूप ओकारेश्वर नाविक परिवार उत्तरा मैदान में

तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के नाविक नर्मदा में दो माह से लगातार चल रही बाढ़ को लेकर रोजी-रोटी एवं हक के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे 28 अक्टूबर को ओकारेश्वर में खंडवा जिला प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के समीक्षा बैठक के दौरान आगमन पर नाविक संघ का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर एनएसडीसी से मुआवजा तथा घाटों पर लगने वाली दुकानों के नहीं लगने से नाविक संघ परिवार पर जो परेशानियां हुई है मांगे रखी थी

जिसे मंत्री जी ने खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल को निर्देश दिया था जिसके बावजूद शासन प्रशासन ने नाविकों की मांग को गंभीरता से नहीं लेने के कारण 2 दिन पूर्व नाविकों ने मौन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया ज्ञापन सौंपा थे उसके बाद गांधीवादी तरीके से 21 सितंबर को 12:00 बजे से ओमकारेश्वर बांध परियोजना के एनएसडीसी गेट पर 5 घंटे का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं नाविक संघ के अध्यक्ष कैलाश बावरिया भोला राम केवट ने कहा हमारी जायज मांगों को नहीं माना तो नाविक संघ उग्र आंदोलन करेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post