भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया | Bhagwat katha main shri krishn janmotsav manaya

भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया

भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर कम्युनिटी हाल मेें चल रही भागवत कथा में आज, आज चतुर्थ दिवस और व्यास पीठ से भागवताचार्य श्री शिवम् बापु जी के मुखारविंद से लगातार ज्ञान व भक्ति की अविरल धारा का प्रवाह, भागवत कथा में भारी भीड़ कथा सुनने के लिए आ रही है। भक्तो के आगमन को देखते हुए, आयोजक शास्त्री परिवार द्वारा, बैठक की व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया आज भगवान श्री राम व श्री कृष्ण का प्रकट उत्सव की पूरी तैयारी की गई है, कथा स्थल को को वंदनवार से भव्य तरीके से सजाया गया है, फूल और लड़िया व गुब्बारे, अलग ही रंग बिखेर रहे है! भगवान के प्रकट होने का इंतजार भक्तगण बेसब्री से कर रहे है। भागवताचार्य शिवम् बापु जी कहते है, जिस पर राम की कृपा होती है वही एसा पुण्य लाभ ले सकता है।

भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया

Post a Comment

Previous Post Next Post