NRC कुपोषण पुनर्वास केंद्र में निकला सांप मचा हड़कंप
देपालपुर (दीपकक सेन) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित कुपोषण पुनर्वास केंद्र(NRC) में करीब 8 फिट लम्बा काला सांप निकलने से हड़कंप मच गया। कुपोषण पुनर्वास केंद्र में करीब आधा दर्जन बच्चे व उनकी माँ मौजूद थी। वह तो समय रहते दिन में दिख गया नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। वही खिड़कियों में मच्छर जाली लगी होने से सांप कुछ नही कर पाया। अस्पताल परिसर में रह रहे लोगों ने सांप को जैसे तैसे वहां से निकालकर चैन की सांस ली। एक माह पहले भी सांप घुस गया था जिसकी लिखित शिकायत भी विभाग में की थी।सांप दीवार में पड़ी दरार में से होता हुवा छत के रास्ते नीचे आया व पलंग के सहारे खिढकी पर चढ़ गया इस दौरान महिलाओ ने मच्छर जाली वाली खिड़की लगा दी।
Tags
dhar-nimad
