देखना कही काले कागज थोड़े दिनों बाद सफ़ेद ना हो जाये - म. प्र लोक निर्माण विभाग मंत्री वर्मा
मीडिया साथी ईमानदारी से बेबाक लिखे, चाटुकार पत्रकारो को दी नसीहत
मेघनगर (जियउल हक़ क़ादरी) - देनिक विनय उजाला राज्य स्तरीय सम्मान समारोह 2019 का आज आयोजन मोहन माथुर सभा गृह इंदौर में हुआ मध्य प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल के साथ कई बड़ी हस्तियां हुई सम्मलित श्री वर्मा एवं श्री बघेल ने किया राज्य की विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान जिसमें राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त करने वाले प्रकाश जी प्रजापति एवं जयेश झामर ने भी मेघनगर का गोरव बड़ाया लोकनिर्माण विभाग के मंत्री श्री वर्मा ने देनिक विनय उजाला परिवार से निर्भीक पत्रकारीता करने का मार्गदर्शन दिया ओर कहा वर्तमान का हनी ट्रेप मामला सामने आया है उस पर निर्भीकता से लिखे ओर सबूत मिलने पर दोषीयो को सामने लाये क्योकि कलम की ताकत से ही ऎसे कलंकित को सजा होगी नहीं तो थोड़े समय में ये काले काग़ज सफ़ेद ना हो जाये अगर कलम ईमानदारी से चले तो देश ओर समाज में सुधार आयेगा नहीं तो कई ऎसे अख़बार ओर चेनल है जो मुद्दा तो उठाते है पर फिर क्यों चुप होजाते है क्योंकि वर्तमान में चाटुकारिता बहुत है आगे आप समझदार हो आयोजन की सफलता पर देनिक विनय उजाला के संस्थापक डॉ. वीरेंद्र जी मिश्रा, विनय भय्या एव परिवार को बधाई प्रेषित की बाद में सहभोज का आयोजन किया गया।
Tags
jhabua

