नाै दिवसीय नवरात्र महाेत्सव का हुआ आगाज, मंदिराें में लगा भक्तों का तांता | No Divasiy navrat mahotsav ka hua agaz

नाै दिवसीय नवरात्र महाेत्सव का हुआ आगाज, मंदिराें में लगा भक्तों का तांता, हुई घट स्थापना, रात्रि में राेजाना हाेंगे गरबे

नाै दिवसीय नवरात्र महाेत्सव का हुआ आगाज, मंदिराें में लगा भक्तों का तांता

राणापुर (ललित बंधवार) - नगर में रविवार काे जगह-जगह घटस्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई। पूजा-अर्चना, व्रत-उपवास का दौर जहां शुरू हुआ वहीं शाम को विभिन्न गरबा प्रांगणों में गरबा-डांडियों की खनक सुनाई देगी। कालिका माता मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, शीतला माता मंदिराें में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। चामुंडा माता मंदिर पर 108 अखंड दीप प्रज्वलन, मां की आरती के उपरांत प्रसादी का वितरण किया गया। नौ दिवसीय गरबा महोत्सव की धूम प्रारम्भ हो गई। गली-मौहल्ले में सुबह से ही माता जी की मूर्ति को शुभ मुहूर्त में लाया गया और उन्हें पांडाल में विधि-विधानपूर्वक विराजमान किया गया। उधर कहीं लोगों ने अपने घरों पर भी कलश आैर देवी प्रतिमाओं की स्थापना की गई। ताे कहीं घरों में अखंड ज्योति जलाकर शक्ति की उपासना शुरु की गई।

नाै दिवसीय नवरात्र महाेत्सव का हुआ आगाज, मंदिराें में लगा भक्तों का तांता

यहां हुई प्रतिमा की स्थापना।

सुभाष चौपाटी, जवाहर मार्ग, शिवाजी चौक, एकता गली, सरदार मार्ग, कालिका माता मंदिर, टेलर गली, रोहित कॉलोनी, प्रताप गली, कुमार मोहल्ला, अयाेध्या बस्ती, एमजी मार्ग, पुलिस थाना चाैराहा, झाबुआ नाका चाैराहा, नाचनखेड़ा, रामपुरा, मालीपुरा छायन आदि स्थानाें पर घट स्थापना की गई। इस दाैरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन कर प्रसादी पा रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post