नवयुवक व्यापारी संघ ने निकाली भव्य कलश यात्रा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नवरात्रि के पहले दिन निकाली भव्य शोभायात्रा सागौर कुटी मैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तत्वाधान में कल नवयुग जागरण मंच व्यापारी संघ द्वारा ,भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जो कि कल्याण संपत कॉलोनी से होते भोजपुरी कॉलोनी, सागौर कुटी प्रमुख मार्गों से होते हुए, सागौर कुटी स्थित माता पांडाल तक पहुंची, यात्रा का कई मंचों से स्वागत किया गया। संयोजक रवि जी गोस्वामी व यात्रा में शामिल नेहा जी सोलंकी राष्ट्रीय सचिव किसान युवा मोर्चा राजेश प्रजापत, नागेश जी ,रोहित पवार ,पवन पटेल, प्रकाश धाकड़, राजकुमार रघुवंशी ,रवि चौधरी ,जीवन रघुवंशी, आदि शामिल थे
Tags
dhar-nimad