15 दिन से पाइपलाइन की नाली अभी तक बंद नहीं की, ट्रैक्टर पलटा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर वार्ड नंबर 12- 13 में नर्मदा लाइन के लिए को खोदी गई नाली को पाइप डालने के बाद भी 15 दिन से खुला छोड़ दियि है ,जिसमें आए दिन मोटरसाइकिल' पैदल चलने वाले, आए दिन गिर रहे हैं । 2 दिन पहले भी एक ट्रैक्टर पलटी खा चुका है ।आज फिर एक ट्रैक्टर पलटी खा गया । लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। नगर पालिका अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ठेकेदार को भी क्षेत्र के लोगों ने अवगत कराया। फिर भी वह ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव को इस बारे में पुनः हां अवगत कराएंगे पहले भी इस समस्या को रहवासी बतला चुके लेकिन कोई हल नहीं निकला।
इस मामले को लेकर आज तक 24 मे समाचार प्रकाशित किया था।
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर वार्ड नंबर 12- 13 में नर्मदा लाइन के लिए को खोदी गई नाली को पाइप डालने के बाद भी 15 दिन से खुला छोड़ दियि है ,जिसमें आए दिन मोटरसाइकिल' पैदल चलने वाले, आए दिन गिर रहे हैं । 2 दिन पहले भी एक ट्रैक्टर पलटी खा चुका है ।आज फिर एक ट्रैक्टर पलटी खा गया । लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। नगर पालिका अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ठेकेदार को भी क्षेत्र के लोगों ने अवगत कराया। फिर भी वह ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव को इस बारे में पुनः हां अवगत कराएंगे पहले भी इस समस्या को रहवासी बतला चुके लेकिन कोई हल नहीं निकला।
इस मामले को लेकर आज तक 24 मे समाचार प्रकाशित किया था।
Tags
dhar-nimad