जगह - जगह पर हुई माँ जगदंबा की प्रतिमाओं की स्थापना
तिरला (बगदीराम चौहान) - शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही क्षेत्र में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।नवरात्रि के पहले दिन जगह - जगह पर मां अंम्बे की मूर्ति स्थापित की गई ।जगह - जगह पर आर्कषण पंडाल सज्जा कर मां अंम्बे की आराधना की जा रही है। इसी प्रकार माली मोहल्ला में भी मां अंम्बे की आराधना के साथ नवरात्रि में गरबा नृत्य को लेकर नन्ही - नन्ही बालिकाओं व बडे लोगे में विशेष उत्साह देखने को मिला। नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया।
Tags
dhar-nimad