नाविकों की क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ | Naviko ki kramik bhuk hadtal prarambh

नाविकों की क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ

नाविकों की क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - ओंकारेश्वर नाविकों ने क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ की प्रथम दिन पांच महिला पुरुष बैठे जिसमें नाविक संघ अध्यक्ष कैलाश भंवरिया .सोनू लक्ष्मण. बंकट वर्मा. राजू भाई .भोला राम केवट. सहित महिलाओं में ललिता बाई. गेंदा बाई. कुंदाबाई. लाडकी बाई तथा कलाबाई के साथ बड़ी संख्या में नाविक परिवार बांध परियोजना के गेट पर बैठे

विधायक नारायण पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ नाविक संघ के लोगों से मिलने पहुंचे उसी समय  ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन के महाप्रबंधक आर.के सोलंकी भी पहुंच गए विधायक पटेल ने  करीबन डेढ़ घंटे  नाविक संघ के लोगों से बात की  और कहा कि आप की मांग उचित है  आप लोगों के सामने बड़ी समस्या है  मैं कोई झूठा आश्वासन नहीं दूंगा नाही कोई राजनीतिक करूंगा दलगत राजनीति से हटकर पूरी मदद करूंगा  लेकिन यह  प्राकृतिक आपदा है जो देश  प्रदेश मे आई है वर्षा अधिक होने से ओम्कारेश्वर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नाविकों का रोजगार प्रभावित हुआ है इनकी मांगे जायज है मेरी सद्भावना संवेदना एवं पूरा सहयोग नाविक परिवार के लोगों पर है 200 नाविक 500 दुकानदार प्रभावित हुए हैं तथा पांच नावे नर्मदा की बाढ़ में  बह गई इनके प्रकरण बनाने के निर्देश ओम्कारेश्वर तहसीलदार उदय मंडलोई को दे दिए हैं
  
जो भी नुकसान हुआ है यह शीघ्र  प्रभावित मालिकों को दिलाया जाएगा रहा सवाल आंदोलन का मेरे कहने पर समाप्त भी कर सकते हैं  पर मैं जब तक प्रभारी मंत्री  तुलसी सिलावट एनएसडीसी नर्मदा हाइड्रोलिक डेवलपमेंट  के बड़े अधिकारियों तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ  से चर्चा कर किस मद में नाविकों को राहत दिलाई जा सके पूरी  चर्चा कर कुछ कह पाऊंगा ।

ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन के महाप्रबंधक आर के सोलंकी ने कहा नाविक संघ ने 21 सितंबर को ज्ञापन दिया है अधिक वर्षा के कारण 16 अगस्त ओंकारेश्वर बांध के  गेट खोलने से  प्रशासन द्वारा  लोगों एवं श्रद्धालुओं के जानमाल की सुरक्षा के लिए घाटों पर आवागमन तथा नर्मदा में नौका  संचालन पर प्रतिबंध लगाया है  जिससे नाविकों का रोजगार प्रभावित हुआ है 

नाविकों ने अपनी मांग में घाटों पर मरम्मत आर्थिक सहायता नावों का संचालन तथा  स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फीस  देने का निवेदन किया है किंतु मेरे अधिकार क्षेत्र में यह सब नहीं है इस संबंध में बांध प्रबंधन ने एक प्रस्ताव पारित कर दिया है योग्य उचित कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों एवं अध्यक्ष को भेजा जाएगा  लगभग 1 सप्ताह में विभाग द्वारा  क्या कार्रवाई की जाती है उसके बाद ही बता पाऊंगा  हमारी संवेदना है परिवार के साथ है

नाविक  संघ के अध्यक्ष कैलास भवरिया ने कहा कि पिछले दो माह से नाविक संघ का रोजगार एवं दुकाने प्रभावित होने के कारण पूरी व्यवस्था हम लोगों की चरमरा गई है इस संबंध में 28 अगस्त को खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल को हमारी समस्याओं से एक प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया था किंतु शासन-प्रशासन ने हमारी उचित मांगों को गंभीरता से नहीं लिया इसी कारण हमें आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ा नाविक संघ ने 21 सितंबर को नगर में भ्रमण कर मौन रैली निकाली थी तहसीलदार  कार्यालय पहुंचकर  ज्ञापन भी दिया था शनिवार को एनएचडीसी के गेट पर पहुंचकर विरोध दर्शाया था पांच  घंटे धरना आंदोलन करने के बाद किसी भी प्रकार का कोई हल नहीं निकलने से नाविको ने रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर 6 बजे तक क्रमिक भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया था इसी के तहत पांच महिला पांच पुरुष पूरे दिन भूख हड़ताल पर रहे इनके साथ लगभग लगभग 100 महिलाएं 150 पुरुष समर्थन में समर्थन में दिन भर भूखे प्यासे बैठे रहे

विधायक नारायण पटेल को भोलाराम केवट ने कहा कि आप हमारी समस्या का निराकरण कर दो हम आंदोलन समाप्त कर देते हैं इस पर मांधाता विधायक नारायण पटेल ने कहा कि तुम्हारी माग उचित है इसके लिए मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित संबंधित सभी अधिकारियों से चर्चा करने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा

Post a Comment

Previous Post Next Post