पुलिस 8 जुआरियों को पकड़ने में सफल रही | police 8 juariyo ko pakadne main safal rhi

पुलिस 8 जुआरियों को पकड़ने में सफल रही

पुलिस 8 जुआरियों को पकड़ने में सफल रही

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - खंडवा पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के निर्देश पर थाना मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोर घड़ी कॉलोनी से 8 जुआरियों को पकड़ने में पुलिस सफल रही इस संबंध में मोरटक्का चौकी प्रभारी शुभम व्यास ने बताया कि मोर घड़ी कॉलोनी में जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों के पास से 5291 रू जप्त किए गए तथा जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई श्री व्यास ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस की प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post