नाविक संघ का आंदोलन उग्र होता जा रहा है
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - नाविक संघ के लगभग अभी तक 5 से अधिक आंदोलन पिछले 10 वर्षों में कर चुके हैं किंतु अभी तक प्रतिवर्ष नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी यह स्थिति निर्मित होती रहती है सरकारें बदल गई किंतु नाविक परिवारों की मुख्य समस्या नौका एवं घाटों पर फूल पत्ती बेचकर व्यवसाय करने की समस्या को किसी भी सरकार या जिम्मेदार अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया परिणाम आंदोलन हाल ही में 2 माह मे अत्यधिक वर्षा के कारण घाटों से दुकान नौका संचालन प्रभावित होने से लगभग 300 परिवार प्रभावित हुए हैं नाविकों के चल रहे आंदोलन में वर्तमान मांधाता विधायक नारायण पटेल .भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर .पूर्व विधायक लोकेंद्र सिंह तोमर के पुत्र विजय बहादुर सिंह तथा खंडवा जिला अध्यक्ष श्याम सिंह मौर्य 'संत समाज व अन्य जनप्रतिनिधि नाविकों के समर्थन में जरूर पहुंचे किंतु स्थाई हल की बात पर मंथन नहीं होने से आंदोलन उग्र हो रहा है नर्मदा नदी में सत्याग्रह के पूर्व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान फिर पहुंचेंगे क्या नाविकों की समस्या का हल निकल पाएगा या ऐसे आंदोलन होते रहेंगे नगर से प्रदेश तक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
Tags
khargon
