2 शातिर सटोरिये गिरफ्तार, लाखो का हिसाब-किताब मिला, नगदी 7 हजार 129 रूपये जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा संगठित जुआ एवं सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध पतासाजी करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे आज दिनॉक 25-9-19 को अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश त्रिपाठी एवं अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके तथा न.पु.अ. कैंट श्री अखिल वर्मा के मार्ग निर्देशन में गठित टीम के द्वारा दबिश देते हुये शातिर सटोरिया दुर्गा नगर ग्वारीघाट निवासी बल्लू उर्फ बलराम गड़रिया उम्र 63 वर्ष एवं साथी कृष्णकुमार झारिया उम्र 26 वर्ष निवासी लालकुआ पोलीपाथर को दुर्गा नगर मे सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडा गया, कब्जे से 9 हजार 129 रूपये एवं सट्टे के हिसाब-किताब का रजिस्टर जिसमे लाखों का हिसाब-किताब लिखा है जप्त करते हुये दोने सटोरियों के विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये पूछताछ जारी है।
Tags
jabalpur
