आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से संग्रहित की गई 527 लीटर मदिरा जप्त | Abhkari vibhag dwara awedh rup se sangrahit ki gai

आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से संग्रहित की गई 527 लीटर मदिरा जप्त

झाबुआ (मनीष कुमट) - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप चुनाव के कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, के मार्गदर्शन में एवं डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला झाबुआ के निर्देशन में आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन एवं संग्रहण की रोकथाम हेतु विषेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आचार संहिता अवधि में आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा की रोकथाम के लिए मध्यप्रदेष आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 71 जगह छापामार कार्यवाही कर 71 व्यक्तियो को गिरफतार कर 527 लीटर अवैध मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 117040 रूपये है। डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी, जिला आबकारी अधिकारी, झाबुआ द्वारा बताया गया कि विधानसभा उप निर्वाचन की अवधि में आबकारी विभाग का अवैध मदिरा की रोकथाम के लिए यह विशेष अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post