नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का ब्रिज पर आवागमन बंद
दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लगी है
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - लगातार हो रही बारिश से नर्मदा जी का जलस्तर रुकने का नाम नहीं ले रहा ऐसे में खंडवा खरगोन जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग मोरटक्का नर्मदा नदी पर बने लगभग 100 वर्ष पुराने पुल को आवागमन के लिए पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया है नर्मदा के एक्वा डेट पुल से मात्र छोटे वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है
खंडवा खरगोन इंदौर बुरहानपुर की ओर जाने वाले वाहन मार्गो पर फसे पड़े हैं कई यात्री बसें भी मार्गों पर कल शाम से ही जाम में फंसी है जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है छोटे वाहनों को भी जाम के कारण निकलने की स्थिति में नहीं है हजारों वाहन अपने गंतव्य स्थान पर जाने की राह देख रहे हैं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से एकमात्र मोरटक्का पुल को बंद किया गया है के कारण सभी मार्गों पर हजारों की संख्या में वाहन की लंबी-लंबी कतारें लगने लगी है अभी प्रशासनिक अमला यह बताने को तैयार नहीं कि जाम कब खुलेगा बाढ़ के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है
खंडवा - खरगोन पुलिस प्रशासन की टीम फोर्स के साथ मौजूद है, एमपी में भारी बारीश तवा बरगी इंदिरा सागर बांध का पानी ओंकारेश्वर बांध में आने के कारण ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोलकर 18 हजार क्यूमेक्स पानी छोडने के बाद नर्मदा का जल स्तर बढ़ रहा है। मोरटक्का पुल से नर्मदा नदी खतरे के 163-980 निशान से ऊपर 164-900 बह रही है ।
प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए मोरटक्का पुल को फिलहाल आवागमन के लिए बंद कर दिया है एवं दोनों तरफ फोर्स लगा दी गई है । भारी वाहनों को छोड़ो छोटे वाहनों को बड़े पुल एक्वा डेट से निकाला जा रहा है ओंकारेश्वर में दूर-दूर से श्रद्धालुओं का लगातार आगमन जारी है नर्मदा के तट पर जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है सभी घाट जगमग में हैं लगातार वर्षा के कारण जलस्तर निरंतर एक जैसा बह रहा है लगभग एक महाशय नर्मदा में आई बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है नौका संचालन पूरी तरह बंद होने से नाविकों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है
बाईट _श्रीमती माया बाई पार्षद नगरपरिषद ओंकारेश्वर