गंधवानी मे वीर तेजा दशमी पर भंडारे आयोजित हुए | Gandhwani main veer teja dashmi pr bhandare ayojit

गंधवानी मे वीर तेजा दशमी पर भंडारे आयोजित हुए

गंधवानी मे वीर तेजा दशमी पर भंडारे आयोजित हुए

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - वीर तेजा दशमी पर गंधवानी में स्थित तेजाजी मंदिर पर अल सुबह से लोगों ने पहुच कर पूजन अर्चन कर श्रीफल भेंट किया वही गंधवानी के पानवा में पर्वतसिह सिसोदिया के यहां पर वीर तेजाजी के मंदिर में आसपास के क्षेत्र से  आए ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी रही श्रद्धालुओं ने पंक्ति में लगकर भगवान तेजाजी की पूजा अर्चना कर श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया ।

गंधवानी मे वीर तेजा दशमी पर भंडारे आयोजित हुए

उल्लेखनीय है कि ग्राम पानवा में तेजा दशमी के पर्व पर पर्वतसिंह चौहान के द्वारा विशाल भंडारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी विशाल भंडारा आयोजित हुआ जिसमें आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महाप्रसादी लेकर महाप्रसादी लेकर लाभ लिया वही ग्राम गोदड में तेजाजी के मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भंडारा आयोजित किया गया यहां पर भी बड़ी संख्या में आसपास से पहुंच कर लोगों ने पूजन अर्चन कर  महाप्रसादी लेकर पुण्य लाभ लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post