गड्ढों ने मुश्किल किया सफर, नपा ने पेचवर्क की जगह गड्ढों में गिट्टी और चुरी डाली
खरगोन (हर्ष गुप्ता) - शहर में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों को लेकर विवादों में घिरी नपा एक बार फिर मुख्य मार्गो की सड़कों पर हुए गड्ढों पर पेचवर्क के नाम पर गिट्टी और चुरी डालने के बाद फैला दी गई है। आमजनों का कहना है कि गिट्टी और चुरी डालकर उस पर सीमेंट से पक्का निर्माण करना था, लेकिन गड्ढे भरने के नाम पर नपा महज लीपापोती करने में जुटी है। उल्लेखनीय है कि गत माह शांति समिति की बैठक में कलेक्टर ने नपा अफसरों प्रकाश चित्ते को शहर के मुख्य मार्गो पर हुए गड्ढो पर पेचवर्क करने के निर्देश दिए थे, लेकिन यह महज औपचारिकता साबित हो रही है।
इसका उदाहरण सनावद रोड़ पर गायत्री मंदिर से जिला अस्पताल तक की सड़कों पर देखा जा सकता है। यहां करीब एक किलोमीटर की दूरी पर दो दर्जन से अधिक जानलेवा गड्ढों के पास गिट्टी और चुरी डालकर नपा ने अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली है। जिससे यह पेचवर्क वाहन गुजरने पर हादसों का कारण बन रही है, बड़े-बड़े गिट्टी के पत्थर सीमेंट के पेचवर्क नहीं होने वाहनों के गुजरने पर दबाव के चलते उड़कर या तो दुकानों में जा रहे है या राहगिरों को चाटिल कर रहे है। इस मार्ग पर करीब दो दर्जन गड्ढे है जिनमें चुरी और गिट्टी डालकर पेचवर्क करने की औपचारिकता निभाई गई है। जब नपा अफसरों से इसकी शिकायत की जाती है तो वह दो टुक कह देते है कि आगामी दिनों में सिवरेज और जल आवर्धन योजना के पूर्ण होने पर सीसी रोड़ बनना है। लोगों का कहना है कि सीसी रोड़ बनेगा तब बनेगा फिलहाल ऐसे गड्ढे भरने से क्या फायदा? यह लीपापोती वाला पेचवर्क तो उल्टा हादसों का सबब बन रहा है।
Tags
khargon