नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से बस्तियों तक पहुँचा पानी | Narmada ka jal star badne se bastiyo tak pahucha pani

नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से बस्तियों तक पहुँचा पानी


टेंग/धरमपुरी (गोलू पटेल) - ऊपरी इलाको से बांधो के गेट खोले जाने के बाद यहां लगातार जलस्तर बढ़ रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट। निरन्तर बांधो से पानी छोड़े जाने के  बाद नर्मदा तट स्थित शीतला माता मंदिर और श्मशान घाट टिन शेड के ऊपर से कई फिट ऊपर पानी बह रहा है तो वही जलस्तर बस्तियों के पास पहुँच गया है जिसके बाद रहवासियो में हलचल तेज हो गई सरदार सरोवर की डूब से प्रभावित क्षैत्र अब नर्मदा से कुछ मीटर की दूरी पर बचा हुआ है लेकिन कुछ प्रभावितो परिवार अभी भी हटने को तैयार नही है उनका कहना है कि जब तक पैकेज का साफ पूरा नही मिल जाता यब तक हम यहां से नही हटेंगे।इधर लगातार हो रही बारिश ने लोगो की चिंता ओर भी बड़ा दी है बारिश से पहाड़ी के नदी खुज में बाढ़ आने से खुजावा का नगर से सम्पर्क कई घण्टो से टूटा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post