नाली की खुदाई के बाद गड्डे नहीं भरने से रहवासी परेशान
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - वार्ड नंबर 12 नर्मदा लाइन के लिए बीच रोड में खुदाई कर पाइप डाल जा रहे हैं ।मगर नाली व गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं। जगह-जगह पत्थर पड़े हैं, जिससे फोर व्हीलर टू व्हीलर गाड़ी से आने जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । पैदल चलने वाले ठोकर लग कर गिर रहे हैं ।पर नगर पालिका इंजीनियर कर्मचारी व सीएमओ को इस ओर ध्यान नहीं देना गौरतलब है। कॉलोनीवासियों मैं नाराजगी व्यक्त करते हुए। बतलाया हम क्षेत्र के पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णोव एवं नगर पालिका सीएमओ को अवगत कराएंगे। एवं दोषी ठेकेदार कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग करेंगे।
Tags
dhar-nimad