म.प्र. आँचलिक पत्रकार संघ के प्रादेशिक सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने की शिरकत, ग्रामीण अंचल के पत्रकार हुवे शामिल
गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - म.प्र. आँचलिक पत्रकार सम्मेलन की कार्यशाला रतलाम में संपन्न हुई कार्यशाला में म.प्र. आँचलिक पत्रकार संघ के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर भोपाल ने अंचल के पत्रकारों को संबोधित करते हुवे कहा सभी पत्रकार अपनी लेखनी में समाज हितैषी खबरों को स्थान दे हम चौथे स्तम्भ है हमारा कर्तव्य है सही खबर का संकलन कर प्रामाणिक खबर ही लगाये ताकी पाठकों का विश्वास आप पर बना रहे पत्रकार को कई समस्याओं से जूझते हुवे अपने शिष्टाचार आचरण,व्यवहारिकता के साथ ही विश्वनीयता को प्राप्त करना चाहिए सम्मेलन के मुख्य अतिथि सामाजिक एवं न्याय विभाग के केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोद थे उन्होंने कहा पत्रकारों पर कई झूठे आरोप लगाये जाते जिसके कारण ईमानदार पत्रकारों की छवि धूमिल होती है पत्रकारों की लेखनी ने आजादी के पहले देश को सही सुचना प्रदान कर अपनी भूमिका निभाई है आज के युग में त्वरित सुचना आप सभी के प्रयास से ही प्राप्त होती है
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मंदसौर की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, रतलाम महापौर डॉ सुनीता यार्दे, प्रदेश से प्रभारी प्रतिनिधि पंचिलाल मेड़ा,राजेंद्र हरदेनिया भोपाल,डॉ सुनीता नरगुन्दे, नूर मोहम्मद नूर गुना, मिडिया ट्रेनिंग सेंटर इंदौर की नीताजी सिसोदिया, डॉ मंगला अनुज व् कई विद्धवान अतिथि मौजूद थे साथ ही विजयदत्त श्रीधर ने संगठन के रमेश टांक रतलाम को प्रदेश अध्यक्ष, मदन काबरा इंदौर (बाग) को प्रदेशउपाध्यक्ष की घोषणा की गई साथ ही गन्धवानी के पत्रकार एवं आँचलिक पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष जितेश चौहान का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री कैलाश मुकाती मनावर, जिलाउपाध्यक्ष जितेश चौहान गन्धवानी, ब्लाक अध्यक्ष राकेश मोटसरा, विक्रम डाबी, रवि काग,अनिल राठौड़, महेश सिसोदिया, विजय राठौड़, बंटी राठौड़, पंकज राठौड़ सहित ग्रामीण अंचल व् जिलेभर से बड़ी संख्या में पत्रकार पहुचे, सम्मलेन में सहभोज का भी आयोजन किया गया था।
Tags
dhar-nimad