नगर सरकार आपके द्वार अभियान शिविर का आयोजन प्रारंभ | Nagar sarkar apke dwar abhiyan shivir ka ayojan

नगर सरकार आपके द्वार अभियान शिविर का आयोजन प्रारंभ

नगर सरकार आपके द्वार अभियान शिविर का आयोजन प्रारंभ

लोगो ने विभिन्न समस्याओ को लेकर सोपे आवेदन

आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - मप्र सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का निराकरण एवं योजनाओं का लाभ लेने के लिए शहर सरकार आपके द्वार अभियान शिविर का आयोजन 16 सितम्बर सोमवार से स्थानिय बस स्टैण्ड से प्रारंभ हुआ। नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल द्वारा अभियान की औपचारिक शुरूआत कर शिविर में विभिन्न लोगो की समस्याओं को सुना एवं तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दोरान नगर के वार्ड क्रमांक 06, 08, 10 एवं 12 के रहवासियो ने समस्याओ को लेकर आवेदन सोपे। शहर सरकार आपके द्वार अभियान आगामी 02 अक्टूबर तक नगर के विभिन्न वार्डो मे चलता रहेगा। 

शिविर मे उठी नवीन यात्री प्रतिछालय की मांग

शहर सरकार आपके द्वार अभियान के अंतर्गत बस स्टैण्ड पर लगाए गए शिविर मे सामाजिक कार्यकर्ता दिपक दिक्षित ने सोपे आवेदन मे बताया कि नगर के एकमात्र यात्री प्रतिछालय वर्तमान मे यात्री प्रतिछालय जिर्ण-शिर्ण अवस्था मे पहुंच गया है। जिससे आने-जाने वाले यात्रियो को उसका लाभ नही मिल रहा है। यात्रियो की सुविधाओ को देखते हुए नवीन यात्री प्रतिछालय का निर्माण किया जाए। वहि नगर के गणमान्य नागरिको ने आवेदन सोपकर बताया कि सुभाष मार्ग जेल रोड से लेकर बस स्टैण्ड राजीव गांधी चोराहा तक बारिश के चलते सडक की हालत दयनिय हांेकर जगह-जगह बडे-बडे गडडे मे सडक तब्दिल हो गई है। जिसके चलते दुपहिया वाहन चलाने वालो को भारी परेशानी उठानी पड रही है। उक्त मार्ग की सडक के रिपेयर कर गडडे भरे जाए, जिससे वाहन चालको को राहत मिल सके। वही बस स्टैण्ड के शाकिर अली रुबी ने आवेदन सोपकर बताया कि बस स्टैण्ड स्थित सुलभ शोचालय के आसपास गंदगी पसरी पडी रहती है ओर रात्री के दोरान स्ट्रीट लाईट भी बंद रहती है। उन्होने गंदगी को दुर करने ओर स्ट्रीट लाईट को सुचारु रुप से चालु कराई जाने की मांग की। वही कुछ लोगो ने नगर के विभिन्न वार्डो मे खुले पडे चेम्बरो ओर अवारा पशुओ पर कार्यवाही को लेकर भी आवेदन सोपे। शिविर में नपा के अभिषेक वर्मा ने आम नागरिकों को एमपी ई नगरपालिका ऐप की जानकारी दी। इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड एवं प्रथम बार रजिस्ट्रेशन कर आमजन नगरपालिका की सेवाओं-शिकायतों को पूर्ण करने में उपयोग में ला सकते है इस ऐप की सहायता से आम जन घर बैठे ही करो का आॅनलाईन भुगतान, विवाह पंजीयन इत्यादि सुविधाओं को प्राप्त कर सकते है तथा अतिक्रमण, साफ-सफाई, जल प्रदाय इत्यादि समस्याओं की शिकायत भी कर सकते है। शिविर में पर्वतसिंह राठौर, खुर्शीद दीवान राजेन्द्र राठौर (गुड्डु), राजेन्द्र टवली, राजू बामनिया, रिंकेश तंवर, रितेश डावर, इत्यादी द्वारा नगर की समस्याओं के निदान के बारे में नपा अध्यक्ष एवं सीएमओ से चर्चा की। इस दौरान नपाध्यक्ष सेना पटेल ने बताया कि मप्र सरकार के मुख्यमंत्री की मंशानुरुप उक्त अभियान के माध्यम से नागरिकों से संबंधित सेवाओं को उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन, शहरी परिवहन, महिला सुरक्षा, पाॅलिथीन मुक्ति तथा पर्यावरण जागरूकता के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से प्राप्त षिकायतों एवं आवेदनों का निराकरण व समस्या समाधान वार्डवार घर-घर जाकर दल द्वारा किया जाएगा। श्रीमति पटेल ने नया सवेरा, युवा स्वाभिमान योजना, स्वरोजगार योजना जैसी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगो को बताया। नपा सीएमओ संतोष चैहान ने बताया कि आज बस स्टैण्ड पर हुए आयोजित शिविर मे कुल 19 आवेदन शिकायते प्राप्त हुई है। जिसका नपा द्धारा शिघ्र निराकरण किया जाएंगा। उन्होने बताया कि शहर सरकार आपके द्वार अभियान के अंर्तगत दिनांक 19 सितम्बर को वार्ड 01,03,05 व 06 स्थान टाॅकिज चैराहा, दिनांक 24 सितम्बर को वार्ड 04,07,13 व 14 स्थान नीम चैक, 26 सितम्बर वार्ड 09 व 11 स्थान माताजी मोहल्ला (अषाढ़पुरा), दिनांक 30 सितम्बर को वार्ड 18 स्थान बोरखड़, दिनाॅक 02 अक्टूबर को वार्ड 02,15,16 व 17 स्थान रामदेवजी मंदिर पर आयोजित किया जाएगा। उक्त शिविर निर्धारित तिथि में सुबह 10.30 बजे से शाम को 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगे। शिविर में नपा के सर्वश्री रविन्द्र वाघेला, सुरेशचंद्र देवड़ा, अनिल डोडवे, अरविन्द्र यादव, सवेसिंह, रामस्वरूप साहू, धर्मेन्द्र सोलंकी, सुनिल कापडिया, गणेश किराड़, देवेश तोमर, जिगर सर्राफ, रवि राठौड़, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post