नई रेत नीति के विरोध में अब जंगी धरना-प्रदर्शन 19 सितम्बर को | Nai ret niti ke virodh main ab jangi dharna pradarshan

नई रेत नीति के विरोध में अब जंगी धरना-प्रदर्शन 19 सितम्बर को

नई रेत नीति के विरोध में अब जंगी धरना-प्रदर्शन 19 सितम्बर को

अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - प्रदेश शासन द्वारा लागू नई रेत नीति के विरोध में जिला मुख्यालय पर रेत बचाओ आदिवासियों का जीवन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जो जंगी धरना प्रदर्शन 20 सितंबर को होने वाला था, अब वह 19 सितंबर गुरुवार को आयोजित होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए रेत बचाओ आदिवासियों का जीवन बचाओं संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि नई रेत नीति के विरोध में 20 सितम्बर को आदिवासियों का जंगी  धरना प्रदर्शन आयोजित होना था, कुछ अपरिहार्य कारणों से उसकी तिथि में आंशिक परिवर्तन किया गया है । अब ये जंगी आंदोलन एक दिन पूर्व अर्थात 19 सितम्बर को आयोजित होगा। पटेल ने बताया कि इस जंगी आंदोलन में जिले से हजारों की संख्या में रेत से जुड़े गरीब आदिवासी मजदूर  छोटे तबके के आदिवासी रेत ठेकेदार,रेत व्यवसाय में लगे ट्रक, डम्फर, ट्रेक्टर के मालिक  ओर उनके स्टाफ उनका परिवार शामिल होंगे और इस नई रेत नीति का पुरजोर विरोध करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन देकर नई रेत में संशोधन करने की मांग रखी जायेगी। पटेल ने बताया कि आदिवासी बहुल इस  जिले सहित अन्य क्षत्रो में इस रेत नीति के खिलाफ भयंकर विरोध ओर आक्रोश है।एक प्रकार से सरकार ने यहां के गरीब आदिवासियों का गला घोंट कर बाहरी बड़े करोड़पति ओर अरबपति ठेकेदारों को यहां की जल जंगल जमीन और रेत खदान लूटने का न्योता दे दिया है। पर यह अत्याचार  हम किसी भी हालत में होने नही देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post