नगर पालिका द्वारा सफाई कर्मियों को धमकाने का आरोप
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सफाई कर्मियों के नेता राजेश खरे एवं राकेश भैरवे ने बतलाया सफाई कर्मचारियों द्वारा कल 31 अगस्त को रैली एवं ज्ञापन देने से नाराज। नगर पालिका प्रशासन ने रैली में शामिल कर्मचारियों की 15 दिन के वेतन काटने की धमकी दी। सफाई कर्मचारियों के नेता राजेश खरे एवं राकेश भैरवे ने बतलाया की मुरैना से भृतय से आए वर्तमान में नगर पालिका सहायक लेखाकार साथ में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक का पद संभाल रहे शीतल तोमर ने धमकी दी कि जो कर्मचारी रैली में शामिल हुए हैं उनका 15 दिन का वेतन काट लिया जाएगा सुने उनकी आवाज में क्या कहा सफाई कर्मचारी नेताओं ने
Tags
dhar-nimad