देर रात 2 गाड़ियों से 8 से 10 बदमाशो ने हथियारों से लेस घर पर बोला धावा
घाटाबिल्लौद (गोविंद प्रजापति) - ग्राम गुनावद शनिवार की रात 10 बजे दो गाड़ियों में 8 से 10 बदमाश अपने साथ बंदूक, तलवार, चाकू एवम् लाठियों से लैस होकर मुस्तकीम शाह के घर पर धावा बोल दिया और परिवार के ऊपर बंदूक से दो फायर किए गए चाकू तलवार से वसीम शाह के ऊपर आत्मघाती हमला किया गया जिसमें दाहिने हाथ पर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पूरे परिवार के ऊपर आत्मघाती हमला कर हमलवार अपनी इनोवा गाड़ी और मारुति वेन में बैठकर भाग निकलने में सफल हो गए। 8 से 10 में से दो को तो पहचान लिया गया जिसमें एक नाम जाकिर पिता हताम शाह निवासी नजरपुर थाना घटिया दूसरा भुरू शाह पिता करीम शाह निवासी बगदुन थाना पीथमपुर है। और उनके साथियों के नाम अघायत है। वारदात होने के बाद मौ़के पर पुलिस बल पहुंच गया मौके पर से दो गोलियां बरामद की गई और एक हाथ घड़ी भी बरामद की गई। सादलपुर पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर रिपोर्ट दर्ज कर की गई।
Tags
dhar-nimad